Cup & Handle Pattern & Inverted Cup & Handle Patterns
आज हम दो चार्ट पेटर्न सिखने वाले हैं Cup & Handle पैटर्न जो मार्केट में bullish सिग्नल देता है दूसरा Inverted Cap & Handle पैटर्न यह पैटर्न मार्केट में bearish सिग्नल देता है
- Cup & Handle Pattern :
ऊपर आप जो फोटो देख रहे हैं इसे Cup & Handle पेटर्न्स कहते हैं
— यह एक Bullish कंटिन्यू चार्ट पेटर्न है
— यह चार्ट पेटर्न मार्केट में तेजी का ट्रेंड दिखती है
— यह चार्ट पेटर्न जब मार्केट एक बार Resistance लेता है इसके बाद नीचे की साइड मार्केट फंस जाती है और एक कप की आकृति बनती है
— इस चार्ट पेटर्न के अंदर जब मार्केट में पहली बार Resistance लिया इसी Resistance को मार्केट ब्रेक करती है और Resistance के ऊपर कैंडल क्लोज करते हैं तो मार्केट के अंदर वापस तेजी आती है
Exmple :
तो ऊपर आप example देख सकते हैं जब किसी भी स्टॉक के अंदर इस तरह की चार्ट पेटर्न आपको देखने को मिलती है तो आपको Bullish ट्रेड लेना चाहिए
Inverted Cup & Handle Patterns :
ऊपर आप जो फोटो देख रहे हैं इसे Inverted Cup & Handle Patterns पेटर्न्स कहते हैं
— यह एक Bearish कंटिन्यू चार्ट पेटर्न है
— यह चार्ट पेटर्न मार्केट में मंदी का ट्रेंड दिखती है
— यह चार्ट पेटर्न जब मार्केट एक बार Support लेता है इसके बाद ऊपर की साइड मार्केट फंस जाती है और एक उलटा कप की आकृति बनती है
— इस चार्ट पेटर्न के अंदर जब मार्केट में पहली बार support लिया इसी support को मार्केट ब्रेक करती है और support के निचे कैंडल क्लोज करते हैं तो मार्केट के अंदर वापस मंदी आती है
Exaple :
तो ऊपर आप example देख सकते हैं जब किसी भी स्टॉक के अंदर इस तरह की चार्ट पेटर्न आपको देखने को मिलती है तो आपको Bearish ट्रेड लेना चाहिए
Rulesh :
1. इस चार्ट पेटर्न का उसे आप स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए कर सकते हैं
2. इस चार्ट पेटर्न को आपको युज करना है तो बड़े टाइम फ्रेम का उसे करना पड़ेगा
3. यह चार्ट पेटर्न ऑन किसी भी स्टॉक पर अप्लाई करना है
4. इस चार्ट पेटर्न में स्टॉप लॉस Resistance ब्रेक करता है तो रजिस्टर के नीचे स्टॉप लॉस रहेगा इसी तरह सपोर्ट ब्रेक करता है तो सपोर्ट के ऊपर स्टॉप लॉस रहेगा
5. इस चार्ट पेटर्न के अंदर आप टारगेट 1:3 और 1:4 भी ले सकते हैं